रांची, 05 नवंबर( हि.स.). घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बुधवार को गुडाबांदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घर-घर जाकर जनता से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा.
जनसंपर्क के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि Jharkhand में हेमंत सोरेन की सरकार धोखेबाज सरकार साबित हुई है. यह सरकार झूठ की नींव पर टिकी है. राज्य सरकार चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती है और सत्ता में आने के बाद चुप्पी साध लेती है.
उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में एक भी ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्र ठप पड़े हैं. जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. राज्य की जनता भगवान भरोसे छोड़ दी गई है.
साहू ने आगे कहा कि सत्ता के संरक्षण में भ्रष्टाचार, अपराध और दलाल फल-फूल रहे हैं. अधिकारी और बिचौलिये जनता की हक़ को लूट रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में इस सरकार के प्रति गुस्सा है. जनता ठगी और विश्वासघात से आहत है. घाटशिला की जनता इस उपचुनाव में अपने वोट से झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देगी और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी.
इस अवसर पर रामकुमार पाहन, मेनका सरदार, अभय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

अस्पताल वालों ने 1.72 करोड़ का बिल पकड़ाया, AI ने गलती ढूंढकर 83% पैसे करवाए कम

यूपी पंचायात चुनाव में इस बार भी पुराना OBC आरक्षण! 5 साल पहले वाले फार्मूले पर तय होंगी सीटें

विक्की कौशल ने शराब और मांसाहार से किया तौबा-तौबा! 'महावतार' में धरेंगे भगवान विष्णु का चिंरजीवी परशुराम रूप

बिहार चुनाव का पहला चरण अहम, दलों की साख और नेताओं के गढ़ की असली परीक्षा

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज संभालेंगे अंता में चुनाव प्रचार की कमान, करेंगे रोड शो




