Next Story
Newszop

रायपुर :अवैध संबंध के शक में उपसरपंच के पति की हत्या

Send Push

रायपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से घातक वार कर हत्या कर दी गई है।बताया गया है कि यहां अवैध संबंध के शक में आरोपित ने उपसरपंच के पति की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। घटना बीती देर रात की है। मृतक की पहचान हेमलाल मिर्चे के रूप में हुई है, जो गांव के उप सरपंच का पति बताया जा रहा है।

विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने आज जानकारी दी है कि विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में आरोपित पवन कुमार ने अवैध संबंध के शक में उप सरपंच के पति हेमलाल मिर्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सिर और गले पर गंभीर चोट लगने से हेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू की है । आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित और मृतक के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। पूर्व में दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके कारण पारिवारिक और व्यक्तिगत मतभेद रहे। घटना वाले दिन भी अवैध संबंध को लेकर दोनों में तीखी नोक-झोंक हुई थी ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now