धर्मशाला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के समारोह में हिस्सा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गए। वह तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के जन्मदिवस और दीर्घायु प्रार्थना कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे। धर्मशाला के होटल हयात में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की सुरक्षा मंत्री कालोन डोलमा ग्यारी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर तिब्बती समुदाय के वरिष्ठ अधिकारी और धार्मिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गौर हो कि 6 जुलाई को मैक्लोडगंज में धर्मगुरु के लिए दीर्घायु प्रार्थना समारोह और जन्मदिवस उत्सव आयोजित किया जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का यह दौरा भारत-तिब्बत संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने दलाई लामा के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा, तिब्बती परंपरा और दर्शन आज भी दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की