पानीपत, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने घर से बिजली की तार व गैस सिलेंडर चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का गैस चूल्हा व सिलेंडर बरामद किया है। आरोपियों की पहचान कैराना यूपी निवासी नईम व दानिश व सहारनपुर के सोरम गांव निवासी नावेज के रूप में हुई है।
थाना चांदनी बाग में पूछताछ के दौरान आरोपी नईम ने पुलिस को बताया वह ठेकेदारी करता है। बलजीत नगर निवासी नरेंद्र ने उसको मकान में टाइल लगाने का 75 हजार रूपए में ठेका देकर 7 हजार रूपए नकद दिए थे। उसने मिस्त्री दानिश व नावेज को काम पर लगा रखा था। काम लगभग पूरा होने वाला था तो उसने मकान मकान मालिक नरेंद्र से पैसे मांगे।
नरेंद्र ने काम पूरा होने के बाद पैसे देने की बात कही। पैसों को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश रख उसने से दानिश व नावेज से मकान में लगाई कुछ टाइल तुड़वा दी और बची बिजली फिटिंग की तार व छोटा सिलेंडर व गैस चूल्हा चोरी करवा दिया। उन्होंने चोरी की बिजली की तार राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 1400 रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गैस चूल्हा व सिलेंडर बरामद कर शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें नयायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
क्या आपकी जीभ आपके व्यक्तित्व का राज़ खोलती है? जानें इसके रंग और आकार का मतलब!
टेक्सास में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 हुई, मृतकों में 9 बच्चे
'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका
जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल !
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात