नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ पुरुष युगल वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी कर ली है। मंगलवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में उन्होंने चीन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद तीन स्थान की छलांग लगाई और अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन में बीडब्ल्यूएफ टूर पर उनका तीसरा सेमीफाइनल था। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में अंतिम-4 में जगह बनाई थी। पिछले साल थाईलैंड ओपन जीतने के बाद वे वर्ल्ड नंबर 1 बने थे।
पुरुष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी लक्ष्य सेन दो स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 54,442 अंक हैं और वे अब चीन के झेनशियांग वांग से आगे हैं, जिन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाकर 18वां स्थान हासिल किया है। एचएस प्रणय भी दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
महिला एकल में 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने चार स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने पिछले सप्ताह दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराकर यह मुकाम हासिल किया था। हरियाणा की उभरती हुई शटलर ने सिंधु को 21-16, 19-21, 21-13 से हराया था। हालांकि, वह क्वार्टर फाइनल में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से हार गईं। सिंधु 15वें स्थान पर स्थिर बनी हुई हैं और महिला एकल में शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी बनी हुई हैं।
महिला युगल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी 11वें स्थान पर बनी हुई है, जबकि तनिशा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दो स्थान की छलांग के साथ 45वें स्थान पर पहुंच गई है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
प्रयागराज : दशाश्वमेध घाट पर लगा कांवड़ियों का तांता, गंगा-यमुना के बढ़ते जलस्तर के बावजूद उत्साह बरकरार
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लूना की वापसी और इटली में रोमांच
Petrol Diesel Price: देश के अलग अलग शहरों सहित राजस्थान में आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, जान ले कीमत
लद्दाख में अनाम चोटी का नामकरण 'अभया' के रूप में किया जाएगा
डायबिटीज के मरीजों के लिए दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव