प्रयागराज, 19 अप्रैल . खीरी थाने की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को पथरपुर पुलिया बेलन नहर के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. हालांकि इससे पूर्व इस मामले में दो आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में स्थित चाकघाट थाना क्षेत्र के कुडरी गांव निवासी बलवीर सिंह पुत्र नर्वदा सिंह है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया.
उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल की रात जमीन विवाद में चन्द्रकान्त मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सम्बन्ध में मृतक के भाई मिथिलेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके 16 अप्रैल को शुभम सिंह उर्फ सर्वशक्ति सिंह और विजय सिंह पुत्र बुलबुल सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. जबकि आरोपित बलबीर सिंह फरार था, जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को आज सफलता मिल गई.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
भारत के राज्य में है दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, इसके तहखाने में है अकूट खजाना
एक चुटकी नमक आपकी सारी परेशानियों को खत्म कर देगा, इस तरह से इस्तेमाल करें!
राजस्थान में हैं 5000 साल पुराना मंदिर, जहां भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू, वीडियो में जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
राजस्थान में हैं 5000 साल पुराना मंदिर, जहां भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू, वीडियो में जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
आज का मीन राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : अचानक धन लाभ के आसार, मनोरंजन के साधनों में होगा इजाफा