भोपाल, 21 मई . स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज (बुधवार को) शाम 4.00 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. बैठक में सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों, मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारियों, सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, संस्था प्रभारियों को आवश्यक जानकारियों सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं संचालित अभियानों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में अंतर विभागीय समन्वय एवं सहयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग के अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, शासकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, गैस राहत विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, कस्तूरबा अस्पताल, रेलवे अस्पताल, ईएसआई के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
—————
तोमर
You may also like
अशोक गहलोत के दामाद की न्यायिक दुनिया में बड़ी उपलब्धि, गौतम अनखड़ बने बॉम्बे हाईकोर्ट के नए जज
'बिहार में पुलिस बल के 50 प्रतिशत पद रिक्त', DGP विनय कुमार ने शराब तस्करी और पुलिस की चुनौतियों पर की गंभीर चर्चा
अमेरिका के खिलाफ भारत का यह कैसा प्रस्ताव, 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले इस एक्शन का क्या है मतलब?
बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ के बाद ब्रूक का शतक, तीसरे दिन शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की जोरदार वापसी
बिहार : कांग्रेस की पहल, महिला कांग्रेस करेगी 5 लाख महिलाओं तक सेनेटरी पैड वितरण