गाजियाबाद, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । वसुंधरा सेक्टर 17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में तृतीय तल को जोड़ने वाला बृज ध्वस्त हो गया। जिसमें पिता व उसका पुत्र व एक डॉग फ्लैट में फंस गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने रविवार को बताया कि ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सैक्टर 17 वसुन्धरा के ब्लॉक एच फ्लैट नं एच- 110 तृतीय तल को जोड़ने वाला कॉरिडोर / ब्रिज के ध्वस्त हो गया।जिस कारण फ्लैट में रहने वाले संजीव शर्मा (54 वर्ष) व उनके पुत्र साहिल शर्मा (24 वर्ष )फंसे थे। साथ ही एक डॉगी भी फंस गया था। जिनके बाहर निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं था । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची तथा
अग्निशमन यूनिट ने लैडर की सहायता से उन दोनों एवं उनके साथ एक डाग को बाहर सुरक्षित निकाला गया। रास्ते में सरिया इत्यादि लटके हुए थे। जिस कारण जोखिमपूर्ण स्थिति बन गयी थी। युनिट द्वारा कार्यदक्षता का प्रदर्शन करते हुए दिए गये निर्देशों के अनुसार पूर्ण साहस के साथ तीन को सकुशल सुरक्षित निकाल लिया
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
बाढ़ प्रभावितों से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश
Bihar Crime News: बेगूसराय में बाहर का खाना खाने से दो कैदी बीमार, औरंगाबाद में करंट से दो लोगों की मौत
एमपी के इंदौर का रहने वाला गोवा में बैठकर मुंबई वाले को लगाया 6 लाख से अधिक का चूना! आप कैसे रहें सावधान?
उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
ऐसा खतरनाक मैच! तस्वीरों में देखें चौथे दिन के खेल का रोमांच, कैसे पल-पल पाला बदलता रहा ओवल टेस्ट?