देहरादून, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल असहनीय पीड़ा से छटपटाते हुए राजू नाम का एक व्यक्ति डीएम दफ्तर पहुंचा। उसने कहा, ‘‘साहब मेरा नाम राजू है। मेरे कोई भी अपना नहीं है, लावारिस हूं। गढ़वाल से आया हूं। मेरे हाथ पर गरम पानी गिरने से हाथ जल गया है इलाज की जरूरत है। बहुत दर्द हो रहा है। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं सुन रहा, बहुत परेशान हूं, हाथ की सर्जरी होनी है। पैसा नहीं है, मदद करें।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पूरी संवेदना के साथ राजू की बात सुनी। उन्होंने राजू के उपचार के लिफ फोन पर चिकित्सकों से परामर्श किया और राजू को तत्काल प्रशासन के सारथी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां राजू के जले हाथ का इलाज हो रहा है।
राजू ने बताया कि वह चमोली जनपद के पांडुकेश्वर स्थित एक होटल में मजदूरी पर काम कर रहा था। अचानक उसके हाथ पर गरम पानी गिरने से उसका पूरा हाथ जल गया। उपचार के लिए दर-दर ठोकरें खाता रहा। जब कही से भी मदद नहीं मिली, तो एक आस और उम्मीद के साथ देहरादून डीएम के पास आया। आखिर देहरादून डीएम ने मेरी पीड़ा को समझा और मुझे सहारा दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी