जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मथानिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी हो गई। चार दिन पहले ही चोरों की गैंग ने तीन चार मकानों के पीछे के हिस्सें से पत्थर निकाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इस बार फिर ऐसी ही एक घटना हुई है। चोरों ने अबकी बार घर के पीछे लगी जाली से बारी को बाहर निकाला और वारदात को अंजाम दिया है। बाहर से आ रहे जातरूओं की आड़ में चोरों की गैंग सक्रिय होने का भी अंदेशा जताया जाता है।
मथानिया थाना क्षेत्र के गोयरिया बेरा,अगुणा नेडा, सिन्धीयो की ढाणी रोड पर रात को मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई। रामलाल उर्फ रामदा पुत्र हड़मानाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 जुलाई की रात करीब 11 बजे परिवार वाले खाना खाकर सो गए थे। 25 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे जब सोकर उठे तो देखा कि घर के सबसे पीछे वाले कमरे के पीछे वाली लोहे की बारी (जाली) टूटी हुई थी। अज्ञात चोर कमरें मे रखे दो बक्सें चुरा कर ले गया, जिसमे करीब 39 ग्राम सोने के आभूषण, डेढ किलो चांदी और 15 लाख की नकदी सहित दस्तावेज थे। चोर घर से सोने की 9 चूडिय़ां, 3 सोने की टॉप्स, 1 सोने की चेन, 2 सोने की अंगुठियां, 4 सोने की नथ, चांदी की करधनी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी के कड़े, 10 चांदी के पायजेब, चांदी का हुक्का सेट (600 ग्राम), चांदी के 200 रुपये के सिक्के, चांदी का लोटा और अन्य कीमती सामान ले गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
'उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय' को ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे : कुलपति नवीन चंद्र लोहनी
छत्तीसगढ़ ब्लास्ट मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ एनआईए का आरोपपत्र
त्रिपुरा : सीएम साहा ने 'टीटीएएडीसी' में धन की कमी को खारिज किया
शिक्षा मंत्रालय का निर्देश, स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट हो
गोड्डा को मिली 15 वीं ट्रेन की सौगात, अजमेर के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू