खैरथल-तिजारा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मुंडावर थाना इलाके के सराय गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को पांच साल के बच्चे लोकेश का शव गांव के पास खंडहर में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मुंडावर थाना पुलिस के अनुसार
लोकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दोपहर 1:30 बजे घर में खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। इसके बाद परिवार ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने गांव में तलाशी शुरू की।
रात 9:30 बजे गांव के लोग लोकेश की तलाश करते हुए एक खंडहर पड़ी हवेली में पहुंचे, जहां चारे के कमरे में लोकेश का शव पड़ा मिला। शव के सिर और हाथों पर चोट के निशान थे, जिससे यह साफ हो गया कि बच्चे की हत्या की गई थी।
शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया।
पुलिस ने इस मामले को हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी है। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है और गांव में भय और आक्रोश फैल गया है।
लोकेश का परिवार, खासकर उसके माता-पिता, इस दुखद घटना से बुरी तरह टूट चुके हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपित को पकड़ा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
20 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हरियाणा : नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या, 20 रुपए बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार
मेरे गाने मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं : सोनू निगम
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, कहा, 'जो हरकत की है, उसके लिए इस्तीफ़ा दें'
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा