मंडी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत तलवाड़ा उप गांव ओला में निवासी दो भाईयों के रिहायशी मकान गिर गए। जिसमें जानी नुक्सान न होने के बावजूद लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है। स्थानीय निवासी झाबे राम ने बताया कि उनका और उनके भाई टहल दास का एक पुशतैनी मकान और एक पक्का मकान है जो हाल ही में आई आपदा में ढह गया। उन्होंने बताया कि इनका पुश्तैनी मकान जो छह कमरों का था भी ढह गया। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन दोनों घरों का सारा सामान तबाह हो गया।
झाबे राम ने बताया कि उनकी भाभी मोरू देवी की दस-ग्यारह बकरियां इस बाढ़ में बह गई। इसके अलावा घर के सामान का भी कोई नामोनिशान नहीं बचा है। यही नहीं इस हादसे में उनके भाई टहल दास की बहू गीता देवी पत्नी खुबे राम जिसकी शादी एक साल पूर्व हुई है, का सारा दहेज का सामान बह गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Ind vs Eng Live Score: ब्रूक और स्मिथ ने संभाली पारी, दोनों के बीच 120+ रन की साझेदारी; स्कोर 200 के पार
पाटण की दो ग्राम पंचायतें लगातार पांचवीं बार समरस घोषित, मिलेगा 8.50 लाख का अनुदान
Stocks to Watch: पीएसयू स्टॉक समेत ये 4 स्टॉक अलग-अलग कारणों से मंडे को फोकस में रहेंगे
खाद-बीज के लिए तरस रहे किसान, समय पर कैसे हाेगी बोआई
गुरुग्राम: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ई-मोबिलिटी के लिए प्लॉनिंग करें: मनोहर लाल