नालंदा, बिहारशरीफ 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के बेन अंतर्गत खैरा पंचायत में वर्षों से चल रही विकास योजनाओं पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार उर्फ भोली बाबू ने पंचायत में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 से अब तक खैरा पंचायत में कई दर्जन वृक्षारोपण योजनाओं पर कार्य हुआ है जिन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कई स्थलों पर अब उन वृक्षों का कोई अस्तित्व नहीं है, इसके बावजूद संबंधित विभागों द्वारा नियमित रूप से वन पोषण की राशि का भुगतान जारी है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत में मुखिया और प्रखंड प्रमुख के कार्यकाल में सैकड़ों योजनाओं पर कार्य किया गया है जिनमें से अधिकांश में अनियमितता की आशंका है। उन्होंने कहा कि यदि ईंट सोलिंग, मिट्टी भराई, पैन खुदाई, पीसीसी, आरसीसी, षष्टम वित्त आयोग, चौदहवीं और पंद्रहवीं वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हो सकता है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच संभव नहीं है, क्योंकि मुखिया और प्रमुख को बिहार सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। अरविंद कुमार ने कहा कि इसी राजनीतिक संरक्षण के चलते ना तो मंत्री और ना ही मुख्यमंत्री इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहे हैं।आरटीआई एक्टिविस्ट ने पंचायत की सभी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना जरूरी है, ताकि जनता का पैसा सही तरीके से खर्च हो सके और विकास का आयाम दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!