Next Story
Newszop

पानीघट्टा चाय बागान दस साल बाद खुला

Send Push

सिलीगुड़ी, 02 मई . दस साल के लंबे इंतजार के बाद पानीघट्टा चाय बागान शुक्रवार को खुल गया है. चाय बागान खुलने पर श्रमिकों में हर्ष का माहौल है.

उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से लगभग 32 किमी दूर मिरिक ब्लॉक में स्थित पानीघट्टा चाय बागान तलहटी में स्थित है और एक हजार एकड़ में फैला हुआ है. वर्ष 2015 में मजदूर-मालिक असंतोष के कारण पानीघट्टा चाय बागान बंद हो गया था.जिससे वहां काम करने वाले पांच सौ श्रमिक बेरोजगार हो गए थे.

बताया जा रहा है कि कंपनी और प्रमुख ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने 29 अप्रैल को सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में बागान के अधिग्रहण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते पर हस्ताक्षर के समय कंपनी के प्रमुख एस. एस. बागरिया मौजूद थे. जिसके बाद आज पानीघट्टा चाय बागान खोल दिया गया. चाय बागान खुलने से चाय श्रमिक खुश हैं.

आपको बता दे कि बागरिया समूह वर्तमान में तीन अन्य चाय बागानों का संचालन करता है. जिनमें दो मिरिक में और एक दार्जिलिंग में है.

/ सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now