सिलीगुड़ी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम अमजद अहमद, मोहम्मद हबीब और कमल थापा है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित कई धारदार हथियार भी जब्त किये है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के सालूगाड़ा स्थित जीवनदीप बिल्डिंग के समीप इलाके में कई संदिग्ध लोग देखे गए है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान मौके से कई बदमाश भागने में सफल हो गए लेकिन पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पास से कई हथियार, तीन मोबाइल और एक बाइक जब्त की है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ है, तेजस्वी से मुलाकत कर लूंगा निर्णय : पशुपति पारस
वाहन स्क्रैपिंग को टालने का दिल्ली सरकार का निर्णय व्यावहारिक : खंडेलवाल
ग्रामीण सड़क में चलना दुश्वार, हालत खराब हो रही बार-बार
आदिवासी परिवारों की जमीन बेचने वालों पर हो कार्रवाई: सर्व आदिवासी समाज
आप नेता गुरमीत सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, राज्य की बहाली और जन समस्याओं के समाधान की मांग