आतंकवाद व आतंकियों को जड़ से करेंगे खत्म
17 मई को रोहतक के पहरावर में मनाई जाएगी राज्य स्तरीय परशुराम जयंती
इंदिरा कालोनी में ब्राह्मण धर्मशाला में हाल निर्माण के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा
रोहतक, 26 अप्रैल . सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा पहलगाम में आतंकियों ने मानवता पर हमला किया है, जिसका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंक को शह देने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. सरकार आतंक व आतंकवादियों को जड़ से खत्म करेगी, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनावृति न हो सके.
शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा इंदिरा कालोनी स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण व शिव एनक्लेव में नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले में हमारे 26 नागरिकों की शहादत की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंधु नदी जल समझौते को रद्द करने, अटारी सीमा से आवागमन बन्द करने, दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से अधिकारियों को वापस जाने, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अधिकारियों को वापस बुलाने व पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का फरमान सख्त कदम की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं.
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती के कार्यक्रम अक्षय तृतीया से एक महीने तक प्रदेशभर में चलते हैं. प्रदेश के अलग-अलग कोनों में भगवान परशुराम जयंती समारोह मनाए जा रहे हैं. इस कड़ी में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह रोहतक के पहरावर में निर्धारित हुआ है. उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे.
—————
/ अनिल
You may also like
अगर कोई आपको गाली या जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कौन सी धारा लगेगी? जानिए कानून की ये महत्वपूर्ण बात ⤙
लो जी हो गया ऐलान, यूपी में इन लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी। यहां जानिए फुल डिटेल ⤙
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें ट्रिक ⤙
LPG Cylinder Expiry Date: गैस सिलेंडर लेते समय इस तरह चेक करें एक्सपायरी डेट. वरना कभी भी हो सकता है धमाका ⤙
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की मौत, परिवार में शोक