-गांवों में दौड़ते खनन के डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉली बने लोगों के लिए काल
हरिद्वार, 23 जून (Udaipur Kiran) । पथरी क्षेत्र के गांव शेरपुर कुंडी गांव में खनन सामग्री लेने जा रहे डंपर ने एक मोटरसाइकिल सवार पिता और उसके बेटे को टक्कर मार दी, जिससे पांच वर्षीय बालक पारस उर्फ सार्थक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नई कुंडी निवासी मनमोहन कश्यप अपने बेटे को दवाई दिलाने के लिए बादशाहपुर जा रहे थे। जैसे ही वह शेरपुर गांव के पास पहुंचा, सामने से तेज गति से आ रहे डंपर यूपी 20 एटी 5866 ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा डंपर के नीचे आ गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में लेकर चौकी फेरूपुर ले आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर डंपर चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
गांवों में दौड़ती मौत: अवैध खनन बना बड़ा खतरा
ग्रामीण मनमोहन, सत्यपाल, कंवरपाल, सुरेश, पिंटू, अशोक, गुड्डू, जॉनी, बॉबी, सूरज आदि स्थानीय लोगों का कहना है कि बाणगंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चलता रहता है। इसके चलते भारी वाहनों डंपर बेस्ट ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाजाही दिन-रात गांवों की तंग गलियों से हो रही है। न तो कोई सुरक्षा मानक अपनाया जा रहा है और न ही प्रशासन की ओर से नियंत्रण दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाई जाए और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो।
—–
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
IND vs ENG: लंच से पहले मैं... केएल राहुल ने मानी अपनी गलती, शतक के लालच में ऋषभ पंत को रन आउट करवा दिया
गाजियाबाद में हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने आए पर लड़ रहे मच्छरों से, 30 से ज्यादा PAC जवान बीमार
WWE में होगी डेडमैन की पत्नी की वापसी! अंडरटेकर जैसी है खतरनाक
Bihar Politics: 'NDA राज में सुननेवाला कोई नहीं', अब तेजस्वी यादव किस बात पर बमके?
'टीवी शोज में बढ़ती जा रही बोल्डनेस', छोटे पर्दे पर कंटेंट में आए बदलाव पर राहुल शर्मा ने रखी अपनी राय