Top News
Next Story
Newszop

गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रहे आठ ओयो होटल सीज, मालिकों में मचा हड़कम्प

Send Push

गाजियाबाद, 15 अक्टूबर . साहिबाबाद में अवैध रूप से चलाए जा रहे 8 ओयो होटल को पुलिस ने सेट कर दिया. सहायक आयुक्त रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद होटल संचालकों में हड़कम्प की स्थिति है.

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि साहिबाबाद क्षेत्र में कुछ होटल अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं. उनके पास कोई भी वैध कागज नहीं है जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को पत्राचार किया गया. इसके बाद मंगलवार को होटलों की जांच पड़ताल को गयी. किसी भी होटल के संचालक के पास वैध कागजात नहीं पाए गए. इसके बाद सराय एक्ट 1867 के अन्तर्गत बगैर पंजीकरण चल रहे 8 ओयो होटल सीज कर दिए गए. इन होटलों में ओम पैलेस होटल, जीटी रोड़ सर्विस लाईन पीएनबी के पास, ब्लू मून होटल, एम4यू सिनेमा राजेन्द्र नगर के पास, पीएनबी बैंक के ऊपर, देव इन होटल इन्डियन ओवरसीज बैंक के ऊपर, औरचिड होटल मदर डेयरी के पास, रॉयल ब्लू होटल मदर डेयरी के पास, सनसाईन होटल बैंक ऑफ बडौदा के ऊपर, कम्फर्ट इन होटल इन्डियन ओवरसीज बैंक के ऊपर, सनसाईन होटल जीटी रोड पर राम कृष्ण विहार कॉलोनी हैं.

—————

/ फरमान अली

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now