कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की दिवंगत डॉक्टर के पिता को मानहानि मामले में नोटिस जारी किया है। यह मामला तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष की ओर से दायर किया गया है। कोर्ट ने पीड़िता के पिता को 11 सितम्बर, 2025 को सुबह 10:30 बजे पेश होने का निर्देश दिया है।
कुणाल घोष ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने पीड़िता के पिता द्वारा लगाए गए कथित झूठे और अपमानजनक आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। घोष ने कहा कि मैंने मानहानि का मामला दर्ज किया है। मेरे वकील अयन चक्रवर्ती ने कानूनी नोटिस भेजा है। माननीय 15वें न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने नोटिस जारी किया है। उन्हें या उनके वकील को 11 सितम्बर को कोर्ट में उपस्थित होना होगा।
गौरतलब है कि 20 अगस्त को घोष ने ऐलान किया था कि वे पीड़िता के पिता पर मानहानि का केस करेंगे। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि कुणाल घोष ने आर.जी. कर कांड की सीबीआई जांच को कथित तौर पर राज्य सरकार के पक्ष में निपटाने के लिए पैसे दिए और इसके लिए वे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर भी गए थे।
घोष ने कहा कि उन्होंने पहले भी पीड़िता के पिता को माफी मांगने का नोटिस भेजा था, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तब यह मामला दर्ज किया गया। घोष ने कहा कि वह लगातार बयान दे रहे हैं, अदालत से लेकर भाजपा के नवान्न अभियान तक जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें अदालत में खुद आकर अपने आरोपों का सबूत देना चाहिए। अगर वे नहीं आते तो यह साबित होगा कि उनके आरोप झूठे हैं। मैं इस मामले में एक और केस दर्ज करूंगा।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त, 2024 को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक जूनियर डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। इस मामले ने देशभर में व्यापक आक्रोश और विरोध-प्रदर्शन को जन्म दिया था। मुख्य आरोपित संजय रॉय को इस अपराध में दोषी ठहराया गया और वह फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
गाम्बिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, कम से कम 69 प्रवासियों की मौत
देहरादून में बेघर पशुओं की देखभाल पर बवाल, नगर निगम के नियमों से लोग नाराज़!
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
एक सप्ताह में 73% बढ़ोतरी होने पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस कंपनी के शेयर बेचे, एक माह से स्टॉक में तेज़ी का तूफान