अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को देखने के लिए फैंस थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. अब रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है.
फिल्म ‘रेड 2’ एक मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये कमाए. अब तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 49.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब रविवार को ‘रेड 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
फिल्म ‘रेड 2’ वर्ष 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.——————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हिसार : एक देश एक चुनाव से देश विकास कार्यो में आएगी तेजी : डॉ. कमल गुप्ता
हिसार : लोकसभा अध्यक्ष ने किया ज्योतिषाचार्य को सम्मानित
विधायक अनिल शर्मा ने घर-घर जाकर वितरित किए पत्रक
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में 1-0 से दर्ज की जीत
हिसार : मस्जिद में राड़ लेकर घुसा युवक,इमाम को राम राम बोलकर भागा