नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धरम सिंह छोकर को मनी लांड्रिंग मामले में 12 जुलाई तक जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया है। जस्टिस राजेश बिंदल की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने ये आदेश दिया।
धरम सिह ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। धरम सिंह को ईडी ने 4 मई को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था। धरम सिंह का आरोप है कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तारी के दौरान प्रताड़ित किया था। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने धरम सिंह को अपनी पसंद के अस्पताल में सर्जरी कराने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि स्वास्थ्य के आधार पर एक बार मिली अंतरिम जमानत को बार-बार नहीं बढ़ाया जा सकता है।
आज सुनवाई के दौरान धरम सिंह की ओर से पेश वकील ने कहा कि ईडी ने संविधान की धारा 21 का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तारी की है। उन्होंने कहा कि धरम सिंह को गिरफ्तार करते समय ईडी की प्रताड़ना की वजह से उनके एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने कहा कि मनी लांड्रिंग कानून की धारा 45(1) के तहत एक बीमार आरोपित को जमानत दी जानी चाहिए, लेकिन कोर्ट ने इस दलील को खारिज करते हुए धरम सिंह को 12 जुलाई को सरेंडर करने का आदेश दिया।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे '
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत '