अमेठी, 3 मई . जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के मवैया गांव में निवास करने वाले वर्मा परिवार की 22 वर्षीय बेटी को गांव के ही कुछ मुस्लिम युवकाें पर भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत गांव के ही 4 मुस्लिम युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस आरोपिताें की तलाश में जुटी हुई है.
इस मामले में शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने रामगंज थाने का घेराव किया. पीड़ित पिता ने बताया कि गांव के ही मोहम्मद शहजाद, अरमान, सलमान और इमरान पुत्र मोहम्मद नजीर ने मिलकर मेरी बेटी को अगवा कर लिया है. वह पहले भी उससे मिलते थे, इस बात की सूचना हम लोगों को मिली है. मुस्लिम युवकों द्वारा बेटी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराते हुए उससे शादी करने का इरादा है. यही नहीं मुझे तो इस बात की भी जानकारी मिली है कि आराेपिताें ने बेटी का पासपोर्ट भी बनवा लिया है. पीड़ित परिजनाें ने बेटी की बरामदगी और आराेपिताें
से परिवार में बहन बेटियों के साथ अनहाेनी की घटना किए जाने की आशंका जताई गई है.
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है. लड़की अपने घर से बाजार सामान लेने गई थी, तब से वह वापस नहीं लाैटी है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर रामगंज थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपिताें की धर पकड़ और लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
—————
/ लोकेश त्रिपाठी
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा मौतें देने वाला है यह तेल,एक साल में 0 लाख लोगों की मौत का कारण तेल 〥
रात में सोने से पहले इन लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए पानी, जानिए वजह इसकी 〥
भारत में हानिकारक केमिकल्स वाले मसालों का खुलासा
इन 5 सब्जियों को भूलकर भी छीलें, उसके छिलके में पाया जाता है पोषण 〥
बार-बार कहीं पर भी आ जाता है फार्ट? जानिए पेट में गैस बनने की क्या है वजह और कैसे करें इसे काबू 〥