लखनऊ, 21 अप्रैल . गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विरामखंड के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिले दो युवकों के शव की शिनाख्त और हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है. घर में चोरी करने के दौरान परिवार के सदस्य जाग गए थे. परिवार के लोगों ने दोनों को पकड़ कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. पूरे बदन पर काला पेंट रंगकर 420 लिखकर झाड़ियों के पास फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी शशांक सिंह ने साेमवार काे बताया कि पकड़े गए अभियुक्ताें में गायत्री शक्तीपीठ पटेलपुर निवासी रामदेव उर्फ महादेव, चौधरी लान निवासी शिवराज उर्फ शिवा, मोहित कुमार शामिल है. शनिवार रविवार दरमियानी रात को इन लोगों ने घर में चोरी करते हुए सीतापुर निवासी राम सवोर और राकेश को पकड़ लिया. पहले दोनों को जमकर पीटा फिर पूरे बदन पर काले पेंट से रंगकर 420 लिखकर गंभीर अवस्था में विरामखंड के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. अगली सुबह जानकारी पर घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक राम सवोर की पत्नी वंदना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 20 अप्रैल को हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
All-New Honda City Launched in India: Prices Start at ₹12.28 Lakh
Expenditure On Military: वैश्विक सैन्य खर्च 9.4% बढ़ा; भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा रक्षा खर्च करने वाला देश
आखिर किन्नर का अंतिम संस्कार रात में क्यों किया जाता है? 99% लोग नहीं जानते सही कारण ⤙
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की भारत और पाकिस्तान से अपील, कहा- तनाव बढ़ाने से बचें
हरे निशान में बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,400 स्तर से ऊपर