Next Story
Newszop

रेडक्रास ने मानव श्रंखला बनाकर दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया

Send Push

धमतरी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के तत्वाधान में ब्लाक काउंसलर अवध राम साहू ने पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करके समाज को बेहतर बनाया जा सकता है ,छोटा और स्वस्थ परिवार सुखी जिंदगी का आधार, एक सार्थक कल की शुरुआत परिवार नियोजन के साथ, छोटा परिवार यही है प्रगति का आधार हम दो हमारे दो का पाठ अपनाओ बढ़ती जनसंख्या पृथ्वी के पर्यावरण के लिए विषाक्त है, आदि संदेश के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वालिंटियर सविता, मोनिका, कुमकुम, दुर्गेश, ऐश्वर्या, गायत्री, जिज्ञासा, काजल, कुमारी, पूजा साहू, सोनम, हेमा, गायत्री रेशमा एवं स्कूल के प्राचार्य एस के साहू, रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू, लाइब्रेरियन विद्या साहू, अमित कुमार कंवर, कीर्ति लता साहू, दिलीप कुमार साहू ,नवीन समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now