बाड़मेर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाड़मेर-जालोर बॉर्डर पर लूणवा जागीर गांव में रविवार रात बागोड़ा-सायला मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर से दो युवकों को लोगों ने खींचकर बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भीनमाल अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना रात करीब 9 बजे हुई। जोरदार धमाके के बाद आग ने दोनों ट्रेलरों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में चावल भरे थे, जबकि दूसरे में गुजरात के मोरबी से लाई जा रही टाइल्स और टावर का सामान लदा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौत हो गई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। वहीं, दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने जाम हटवाकर यातायात सुचारू कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल गई दुल्हनें सुहागरात में हुआˈ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर में चालक जिंदा जला
चीन की दोहरी चाल? सियाचिन से 200 KM दूर एयरपोर्ट अपग्रेड कर रहा ड्रैगन
Jokes: एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे..., एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी, पढ़ें आगे
लेफ्ट के बाद ममता बनर्जी का किला बने पश्चिम बंगाल में संघ बढ़ाएगा ताकत, जानें क्या है तैयारी