-बिट्टू बजरंगी ने नूंह के नल्हड़ेश्वर मंदिर में पूजा के लिए हाइकोर्ट से मांगी अनुमति
-बोले, पूजा करना मेरा अधिकारी, नूंह पुलिस अधीक्षक को भी भेजा पत्र
गुरुग्राम, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाभारतकालीन नल्हड़ेश्वर महादेव मंदिर में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा-2023 में दंगों के आरोपी गौरक्षक राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी ने इस बार की यात्रा में शामिल होने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा है कि मंदिर में पूजा करना उनका अधिकार है। इसलिए उन्हें इसकी अनुमति दी जाए।
नूंह जिला में 14 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा प्रस्तावित है। पूर्व में यात्रा के दौरान नूंह हिंसा के आरोपी रहे बिट्टू बजरंगी यात्रा को लेकर सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके पूजा की अनुमति मांगी है। बिट्टू बजरंगी ने नूंह पुलिस अधीक्षक को भी इस बारे में पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने यात्रा में शामिल होने की अनुमति मांगी है। समाचार लिखे जाने तक बिट्टू बजरंगी को अनुमति नहीं मिली थी। नूंह एसपी राजेश कुमार ने कहा है कि इस धार्मिक यात्रा में किसी भी ऐसे व्यक्ति को शामलि नहीं होने देंगे जिसने ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करने के प्रयास किए हों।
बता दें कि वर्ष 2023 में हुई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में आरोपियों में बिट्टू बजरंगी भी शामिल था। वह शोभायात्रा के दौरान भडक़ी हिंसा का आरोपी है। उसे 15 अगस्त 2023 को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने यात्रा में शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया था। साथ ही सोशल मीडिया पर भडक़ाने वाली बातें कही थी। इस दौरान बहुत बड़ी ङ्क्षहसा हो गई थी। जिसमें दो होमगार्ड के जवानों समेत पांच लोगों की मौत हुई थी। काफी लोग घायल भी हुए थे। कई दिन तक कफ्र्यू रहा और इंटरनेट सेवाएं भी बंद रखीं गई। सोशल मीडिया पर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर रही। राष्ट्रीय स्तर पर नूंह हिंसा का असर गया और दूसरे शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए।
पुलिस का दावा…इस बार सुरक्षा में नहीं होने दी जाएगी चूक
ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में सुरक्षा को लेकर पुलिस तंत्र काफी मजबूती के साथ काम कर रहा है। एक तरह से क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील किया जा रहा है। जमीन पर तो पुलिस तैनात रहेगी ही, साथ में ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। अरावली पर्वतमाला में बने महाभारत कालीन नल्हड़ेश्वर मंदिर की सुरक्षा में भी पुलिस के जवान व कमांडो की तैनाती की गई है। नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को जानकारी दी कि क्षेत्र में हॉर्स पुलिस टुकड़ी, डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस की 12 कंपनियों में करीब ढाई हजार जवान तैनात रहेंगे। यात्रा में 14 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। नूंह शहर, नल्हड़ेश्वर मंदिर, मंदिर के आसपास अरावली पर्वत, बडक़ली चौक, झिरकेश्वर मंदिर, श्रृंगेश्वर मंदिर आदि की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। सभी स्थानों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया : प्रतापराव जाधव
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˈ
रोजगार मेला : झारखंड के 25 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, कुल 172 अभ्यर्थी चयनित हुए
दमोह : जेल में तथाकथित कार्डियोलाजिस्ट एन.जान.केम ने मांगा दूध और अंडा
'सहकार से समृद्धि' की भावना के साथ कमजोर वर्ग को सशक्त बना रही राज्य सरकार