कठुआ 08 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जहां एक तरफ भारतीय सेना के जवान अपने देश की रक्षा के लिए सरहदों पर तैनात है. लेकिन वहीं दूसरी और जवानों के घर और परिजन सुरक्षित नहीं है. कठुआ जिला की तहसील नगरी के अंतर्गत पढ़ने गांव लखनोट में एक जवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया है.
कठुआ शहर और उसके आसपास क्षेत्र में चोरी की वारदातों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. वैसे तो पुलिस आए दिन थाना दिवस मनाकर वहावाई लूटते नजर आती है, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों की सुरक्षा को लेकर उनके वादे खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला कठुआ जिला की तहसील नगरी के अंतर्गत पढ़ने गांव लखनोट का है जहां पर एक जवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर से नगदी समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि हर रोज की तरह रात को 11ः30 बजे अपने बच्चों के साथ सो गई थी और जब सुबह देख के घर के ताले टूटे हुए थे.
उन्होंने कहा कि पूरे गांव में ब्लैकआउट था और चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और उसके बाद उन्होंने घर में नई एलसीडी, स्टेबलाइजर, नए कपड़ों के साथ अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. इसी के साथ-साथ घर में 35000 रुपए नकदी रखी हुई थी, उसे भी चोर उड़ा ले गए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में जवान है और दिल्ली में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी नगरी पुलिस को दी है. उन्होंने मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पड़कर गिरफ्तार किया जाए और चोरी हुए सामान की भरपाई करवाई जाए. गौरतलब हो कि कठुआ जिला में चोरियों की वारदात के साथ-साथ नशे का कारोबार भी चरम सीमा पर है और जो लोग नशे के आदी हो चुके हैं वही अपने नशे को पूरा करने के लिए अब चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिस पर लगाम लगाने के लिए कठुआ पुलिस विफल साबित हो रही है.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
ओडिशा : सीएम माझी ने विमानन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को जताया आभार
यहां 10 लड़कों संग रात गुजारती है बेटी, खुद पिता सजाता है कमरा। शादी से पहले देता है सम्बन्ध बनाने की छूट▫ ˠ
सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान ने युद्ध को चुना है'
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए नया नियम, अब गाड़ी जब्त, लाइसेंस कैंसिल और 5 साल की जेल का खतरा ˠ
Gram Seak Vacancy 05 : ग्राम सेवक VDO के 39000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, शैक्षणिक योग्यता 1वीं पास ˠ