Top News
Next Story
Newszop

टीएचआर प्लांट के निरीक्षण में सीडीओ को मिली गड़बड़ी, कार्यवाही का आदेश

Send Push

image

image

लखीमपुर खीरी, 17 अक्टूबर . सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को तहसील, ब्लॉक मितौली के ग्राम रेवाना में संचालित आदर्श प्रेरणा लघु उद्योग ‘टीएचआर प्लांट’ का औचक निरीक्षण किया. स्टॉक सत्यापन में अनियमितता मिलने पर बीएमएम आशीष कुमार दीक्षित का मानदेय बाधित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए. स्टॉक रजिस्टर को भी कब्जे में लिया. डीसी एनआरएलएम को प्लांट का ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान सीडीओ को स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए गिनती कराकर स्टॉक का मिलान कराया. स्टॉक में दाल की बोरियां कम मिली. वहीं तेल के पीपे अधिक मात्रा में पाए गए. पूछने पर बीएमएम कोई संतोषजनक उत्तर ना दे सके. इस पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई.

सीडीओ ने कहा कि स्टॉक मिलान से स्पष्ट है कि अधिक या कम सामग्री मिलना स्पष्ट रूप से अनियमितता दिखाता है. इस दौरान सीडीओ ने प्लान्ट संचालन और उत्पादन के सम्बन्ध में प्लांट की संचालक दीदीओ से वार्ता की. टीएचआर निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कर राशन गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने पोषण बनाने वाली मशीन और उसकी प्रक्रिया, अनाज आदि की जानकारी ली. पोषण के मानकों को पूरा रखने का निर्देश दिया. साफ-सफाई व मानकों का ध्यान देने को कहा. वजन मशीन से प्रोडक्ट का वजन करवाया और तैयार पुष्टाहार की गुणवत्ता भी परखी. निर्देश दिए कि प्लांट पर निर्मित होने वाले पुष्टाहार की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. निरीक्षण में प्लांट संचालित और क्रियाशील मिला. इस दौरान डीसी एनआरएलएम जेके मिश्र, डीपीआरओ विशाल सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम मौजूद रहे.

—————

/ देवनन्दन श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now