धर्मशाला, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री चुने जाने पर सनाई ताकाइची को बधाई दी है. उन्होंने ताकाइची को लिखे पत्र में कहा कि जापान के इतिहास के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर उनका दशकों का सार्वजनिक सेवा का अनुभव नेतृत्व देने में सहायक होगा.
दलाई लामा ने ताकाइची की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिला नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए.
उन्होंने लिखा, मुझे यह देखकर खुशी है कि जापान ने अपनी पहली महिला प्रधानमंत्री का चुनाव किया है. मेरा मानना है कि महिलाएं अधिक दयालु और दूसरों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होती हैं, ये गुण मैंने सबसे पहले अपनी मां से सीखे थे.
उन्होंने आगे कहा कि वैज्ञानिक रूप से भी यह साबित हुआ है कि करुणा के मामले में महिलाएं दूसरों के दर्द के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं. दलाई लामा ने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि यदि अधिक महिला नेता होंगी, तो दुनिया एक अधिक समझदार और शांतिपूर्ण जगह बन जाएगी.
अपने बधाई संदेश में दलाई लामा ने विश्व शांति की दिशा में जापान के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने उल्लेख किया कि परमाणु हथियारों के हमले से अपार पीड़ा का अनुभव करने के बाद, जापान ने विश्व शांति स्थापित करने के अपने प्रयासों में लगातार नेतृत्व किया है और परमाणु निःशस्त्रीकरण का स्पष्ट समर्थक रहा है.
दलाई लामा ने ताकाइची से वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संवाद और कूटनीति का रास्ता अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्सों में अनिश्चितता और उथल-पुथल है, समस्याओं को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल करने के लिए ठोस प्रयास करना महत्वपूर्ण है. दलाई लामा ने अपने पत्र का समापन करते हुए ताकाइची को जापान और व्यापक दुनिया में खुशहाली को मजबूत करने की चुनौतियों और अवसरों को सफलतापूर्वक पूरा करने की शुभकामनाएं दीं.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

आसमान में एयर शो...जमीन पर सेना का करतब, कुछ ऐसा होगा एकता दिवस समारोह, दिखाई देगी मिनी 26 जनवरी जैसी परेड की झलक

बिहार चुनाव में अखिलेश यादव की महिला ब्रिगेड! तीन लेडी सांसदों को बनाया स्टार प्रचारक, लेकिन नहीं हैं दोनों चाचा के नाम

वो रहस्यमय शख़्स कौन है, जिसे बताया जा रहा है 14 अरब डॉलर के क्रिप्टो घोटाले का मास्टरमाइंड

जंग की हिम्मत नहीं... असीम मुनीर क्यों दे रहे भारत को परमाणु की गीदड़भभकी, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने खोली पोल

विराट-रोहित के बाद केन विलियमसन के रिटायरमेंट के दिन भी नजदीक? 2027 वर्ल्ड कप का क्या है प्लान





