पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोटे अनाज(मिलेटस) की खेती को बढावा देने को लेकर शनिवार को बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत स्थित गोखुला गांव में सावा प्रत्यक्षण के तहद 15 कृषकों को 4 किलो सावा का बीज एवं 4 लीटर जैविक (खाद, फफूंदनाशी एवं कीटनाशक) उपादान निशुल्क वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है,कि मिलेट अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सावा प्रत्यक्षण के लिए इस पंचायत के किसान चयनित किये गये है,जिसमे महेन्द्र राय, श्याम लाल राय,सिकिन्दर राय, उपेन्द्र कुशवाहा, गोपीचंद महतो, लाल बाबू राय सहित अन्य किसान शामिल है। इन सभी किसानो को बीज एवं उपादान का वितरण नि: शुल्क दिया गया है।
वितरण के दौरान मौकै पर मौजूद कृषि समन्वयक कामेश्वर सिंह ने किसानो को मिलेट की खेती करने व इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उपादान के विषय में जानकारी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें