भोपाल, 4 मई . मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का कहर है तो कहीं बारिश और आंधी का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के 3 सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा मौसम बन रहा है. शनिवार को राजधानी भोपाल में धूल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे. आज रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है. इस वजह से मौसम बदला हुआ है. अगले चार दिन यानी 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है. भोपाल में धुलभरी हवा चलने की संभावना है. इससे पहले भी प्रदेश में शनिवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने के बीच गर्मी का असर भी देखा गया.
तापमान की बात करें तो शनिवार को नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रतलाम में 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में पारा 42.1 डिग्री रहा. भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया. सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Maihar News: बस ने बाइक को टक्कर मारी, दबे हुए युवक चिल्लाते रहे ड्राइवर 500 मीटर तक घसीटते ले गया, जानें पूरा मामला
इस कानून का फायदा उठाकर किराएदार आपके मकान पर कर सकता है कब्जा. हमेशा रहें सतर्क 〥
आखिरी ओवर के रोमांच पर यश दयाल ने की बात, बोले-आत्मविश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं
मेधावी छात्र-छात्राओं को युगल किशोर एवं रामदुलारी मालपानी स्मृति मेधा पुरस्कार सम्मान
Pak Spies Arrested In Punjab: अमृतसर में पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार, हथियार और आरडीएक्स बरामद, जेल में बंद ड्रग्स तस्कर ने आईएसआई से कराया था संपर्क