उदयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan के सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के धोला काकर गांव में sunday शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कुएं में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगी बहनें और पास ही रहने वाला एक बालक शामिल है. हादसे से गांव में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार लोकेश पुत्र रूपलाल मीणा (11), माया मीणा पुत्री चोखा मीणा (13) व खुशबू पुत्री चोखा मीणा (10) निवासी धोलाकाकर गटेड़ घर से नहाने की बात कहकर निकले थे. देर तक घर लौटकर न आने पर परिजन उन्हें ढूंढने पहुंचे. इस दौरान कुएं में तीनों के शव नजर आए, जिन्हें देखकर परिजन स्तब्ध रह गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सलूम्बर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उपसरपंच दामोदर लाल ने बताया कि कुआं बारिश के कारण लबालब भरा हुआ था. संभावना है कि पैर फिसलने पर एक बच्चे को बचाने के प्रयास में अन्य दोनों भी डूब गए. मृतक छात्राएं कक्षा 7वीं और 5वीं में पढ़ती थीं. Monday को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. गांव में घटना से भारी शोक व्याप्त है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like

आज का धनु राशिफल 4 नवंबर 2025 : मिश्रित फलदायक रहेगा दिन, विवादों से रहें दूर

4 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : अप्रत्याशित धन लाभ होगा, पत्नी से हो सकती है बहस

मुंबई एयरपोर्ट 20 नवंबर को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, आपकी फ्लाइट कैंसल तो नहीं? चेक करके ही घर से निकलें

4 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में बदलाव आ सकता है, लव लाइफ अच्छी रहेगी

4 नवंबर 2025 मिथुन राशिफल: पार्टनर से बनाए रखें तालमेल, बिगड़ सकता है घर का माहौल




