नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के यमुना विहार इलाके में साेमवार रात एक पिज्जाआउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना में एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए।
जिन्हे पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इधर दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान देवेश्वरी, निखिल, साहिल, शिवम और प्रवेज के रूप में हुई है। फिलहाल भजनपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि यमुना विहार स्थित पिज्जा आउटलेट के स्टोर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
देश में मौसम के दो रंग: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, तो इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की` दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले — “मेरी और नातिन की फोटो का गलत इस्तेमाल बंद हो”
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!