Top News
Next Story
Newszop

सरकारी पुस्तकें कबाड़ी को बेचने के आरोपी सगे भाइयों समेत चार गिरफ्तार

Send Push

सिद्धार्थनगर, 16 अक्टूबर . जनपद के बांसी पुलिस ने बुधवार को सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बाँटने के लिए आई पुस्तकों को अवैध रूप से कबाड़ी को बेचने के मामले कार्रवाई की है. पुलिस ने सरकारी पुस्तकों को बेचने के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि

ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी के कर्मचारी सरकार द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाली निःशुल्क पुस्तकों को उन्हें न देकर कबाड़ी के हाथ बेच रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर बांसी कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कबाड़ी के दुकान मालिक से पूछताछ कराई गई. कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि सरकारी स्कूल की किताबें बीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक व चपरासी द्वारा बेची गईं हैं. इस मामले में दो कबाड़ी दुकानदार तथा पुस्तक बेचने वाले बीआरसी बांसी के दो कर्मचारियों समेत चार लोगों के विरुद्ध थाना पर धारा 316(5), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी सगे भाई अंकित कसेरा, प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल पुत्रगण अरुण कुमार उर्फ बिहारी निवासीगण मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना कोतवाली बांसी, सहाबुद्दीन निवासी नेउरी थाना मिश्रौलिया तथा रामजस पुत्र चन्द्रभान निवासी प्रतापनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

—————

/ बलराम त्रिपाठी

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now