लंदन, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 में भारत को रोमांचक अंतिम गेंद वाले मुकाबले में 5 रन से हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेज़बान टीम ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में अपना खाता खोला।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की कमान सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर ने संभाली। एक्लेस्टोन ने जहां किफायती गेंदबाज़ी की, वहीं फाइलर ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर भारत को जीत से दूर रखा।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (56 रन, 49 गेंद) और शेफाली वर्मा (47 रन, 25 गेंद) ने एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। शेफाली अर्धशतक से चूक गईं, उन्हें एक्लेस्टोन ने पवेलियन भेजा।
तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स (20 रन, 15 गेंद) पिछले मैच में अर्धशतक जमाने के बाद अच्छे फॉर्म में दिख रही थीं, लेकिन फाइलर ने स्मृति के बाद उन्हें भी जल्द आउट कर भारत की उम्मीदों को झटका दिया।
हालांकि इंग्लैंड की फील्डिंग में कई कैच छूटे, लेकिन लॉरेन बेल और इस्सी वोंग ने स्लोअर गेंदों का चतुराई से इस्तेमाल करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (23 रन, 17 गेंद) छक्का नहीं लगा सकीं।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली बार बल्लेबाज़ी का फैसला किया। चोटिल नैट स्किवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी सोफिया डंकली (75 रन, 53 गेंद) और डैनी वायट-हॉज (66 रन, 42 गेंद) ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े।
16वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने डंकली को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद इंग्लैंड की पारी बिखर गई और उसने अगले 31 रन में 8 विकेट गंवा दिए।
भारत की ओर से अरूंधति रेड्डी (3/32), दीप्ति शर्मा (3/27), एन. श्री चरणी (2/43), और राधा यादव (1/15) ने शानदार गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड की मिडिल और लोअर ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।
हालांकि इंग्लैंड 170 से ज़्यादा का स्कोर बनाने के बाद आज तक कोई टी20 मुकाबला नहीं हारा है, और इस रिकॉर्ड को उसने इस मुकाबले में भी कायम रखा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जो बाला साहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया... भाई उद्धव के साथ मंच शेयर करने पर राज ठाकरे का बड़ा बयान
Video: तालाब के पानी में हल्दी डालकर रील बना रहा था शख्स, तभी अचानक निकल आया सांप! डर के मारे ऐसा भागा कि खुल गई पैंट, वीडियो वायरल
इस पीएसयू स्टॉक में 3 माह में 60% की बढ़ोतरी, एफआईआई ने बढ़ाई हिस्सेदारी, तीन माह से हैवी डिलेवरी ले रहे हैं इन्वेस्टर्स
राजस्थान पुलिस के मुखिया को पहले ही दिन 2 साल के बच्चे के चक्कर में क्या क्या सुनना पड़ा! पढ़ें कोर्ट क्यों दिखाया आइना
पाकिस्तान की नई मक्कारी, भारत से जैश सरगना मसूद अजहर का पता पूछ रहे बिलावल,हाफिज पर लड़खड़ाई जुबान