औरैया, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । लद्दाख के 19 महार सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जमौली गांव निवासी सैनिक मोहित कुमार बर्फ की वादियाें में दबकर बलिदान हो गया। रविवार की शाम हुई इस हादसे की जानकारी साेमवार दाेपहर काे साथी सैन्य कर्मियाें ने परिजनों को दी, जिसके बाद से परिवारीजन गमगीन है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली निवासी मोहित कुमार (25) पुत्र सुभाष चंद्र वर्ष 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था। इन दिनाें वह लद्दाख के 19 महार सेक्टर में तैनात थे। बीती शाम उसकी ड्यूटी के दौरान अचानक बर्फ की ढांग ऊपर आ गिरी और वह दब गए। वहां तैनात अन्य जवानों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला तथा आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान औरैया के लाल मोहित की सांसें थम गई। उनके बलिदान होने की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिदान जवान के गमगीन पिता ने बताया कि आर्मी अधिकारियाें की ओर से बताया गया है कि बेटे का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर तक गांव पहुंचेगा। उन्हाेंने बताया कि माेहित दो बेटाें में छोटा था। इस समाचार के बाद से परिवारजनाें के साथ गांव वालाें का उनके घर पर पहुंच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
देश की इस` मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
जबलपुरः श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग
Nepal Turmoil: 19 की मौत और 300 से ज्यादा के घायल होन के बाद नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन वापस लिया, प्रदर्शनकारी अब भ्रष्टाचार के खिलाफ डटे
सीएम नीतीश ने चुनाव से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का भत्ता बढ़ाया
समाजवादी पार्टी ने नल चोरी के आरोपों को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा