हरदोई,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद हरदोई के सभी बेरोजगार युवकों के पास सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर, कैश ऑफिसर तथा अधिकारी वर्ग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तथा जिला सेवायोजन अधिकारी हरदोई के सहयोग से भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एस आई एस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में 08 सितम्बर 2025 से जनपद हरदोई के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक सुरक्षा, सुपरवाइजर, कैश अधिकारी तथा अधिकारी वर्ग के पदों पर भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी हरदोई ने सभी खंड विकास अधिकारियों को सूचना जारी कर दी है।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड के कमांडेंट रजनीश कुमार यादव ने बताया कि भारतीय संविधान के पसारा एक्ट 2005 के अनुसार एसआईएस इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी सुरक्षा (बहुराष्ट्रीय) कंपनी है जो भारत के अतिरिक्त विदेश में भी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों पर सुरक्षा प्रदान करती है। इसी कंपनी में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम जारी किया गया है। कोई भी अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक के शिविर में हिस्सा लेकर भर्ती हो सकता है। यह भर्ती 08 सितंबर को अहिरौरी, 09 को हरपालपुर, 10 को साण्डी, 11 को पिहानी, 12 को माधौगंज, 15 को टड़ियावां, 16 को कोथावां, 18 को सण्डीला तथा 19 सितम्बर 2025 को बेहंदर ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन पदों के लिए आवेदक की आयु 19 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होना अनिवार्य है तथा वेतन रू0- 15 से 20 हजार होगी, अधिक जानकारी के लिए भर्ती शिविर के प्रभारी रजनीश कुमार यादव कमांडेंट एस०आई०एस लिमिटेड मोबाइल नंबर 8557808683 से संपर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
स्टेट क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार, 29 किलो से ज्यादा नशीली दवाएं जब्त
तिब्बत की महान ऐतिहासिक छलांग शांतिपूर्ण मुक्ति से शुरू
विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता
हममें काफी क्रिकेट बाकी है, एशेज के बाद भी साथ खेलेंगे : जोश हेजलवुड
नेपाल में उग्र प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने दरबार मार्ग पुलिस स्टेशन में लगाई आग