बरेली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। वहीं, दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है।
क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बुधवार काे बताया कि देर रात काे पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल कुछ बदमाश रहपुरा नहर के पास हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सिपाही घनश्याम घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पीलीभीत जिले के जसाैली निवासी बदमाश लालाराम के दांए पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश बरेली के परेवा कुईया निवासी सरताज पकड़ा गया। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों बदमाशों ने बिथरी चेनपुर क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। लालाराम पर 13 और सरताज पर 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से दो बाइक, एक तमंचा और एक चाकू बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। घायल सिपाही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।———————
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
उत्तर प्रदेश: ड्रोन देखकर क्यों मची खलबली, लोग रातों को जागकर कर रहे हैं पहरेदारी
WCL 2025 IND Vs PAK: युवराज और हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका! भारत ने सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार
Congress: ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कह दिया ऐसा की राहुल गांधी के निशाने पर आ गए मोदी और अडानी
घायल असिस्टेंट प्रोफेसर का देर रात हुआ ऑपरेशन
एक युवक पुलिस की नौकरीˈ के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे