पानीपत, 25 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने पंचकूला इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सिक्योरिटी एजेंसी संचालक को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी की पहचान सुमित आहूजा निवासी 8 मरला पानीपत के रूप में हुई है। डीएसपी सतीश वत्स ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी ठग आठ मारला कालोनी में जगह बदल-बदल कर किराए के मकान में रहता था। वह खुद को पंचकूला
इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का डीएसपी बताकर लोगों को ठगता था।
आरोपी सुमित आहूजा ने सिक्योरिटी एजेंसी संचालक को विश्वास में लिया। आरोपी ने पंजाब यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का टेंडर दिलवाने के नाम पर सिक्योरिटी संचालक से 15 लाख रुपए मांगे थे। जिसमें 11.50 लाख रुपए दे चुका था। जब काफी समय बाद भी टेंडर नहीं मिला तब उसने अपने स्तर पर पता किया तो आरोपी फर्जी डीएसपी निकला और खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ।
तब उसने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पानीपत की उक्त वारदात के अलावा करनाल में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने की वारदात को कबूला है। सिक्योरिटी संचालक अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पानीपत के असंध रोड़ का निवासी है। उसका सिक्योरिटी सर्विस का बिजनेस है। उसकी मुलाकात कार सर्विस स्टेशन पर आरोपी सुमित आहूजा से हुई, जिसने खुद को पंचकूला इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का डीएसपी बताया। उसने भरोसे में लेकर मोबाइल नंबर लिया। कुछ दिन बाद जब दोनों का भरोसा हो गया तो उसने पंजाब यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का टेंडर दिलवाने के नाम पर सिक्योरिटी संचालक से 15 लाख रुपए मांगें। अमित शर्मा ने बताया कि वह आरोपी के झांसे में आ गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
22 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'दो दिन से एक दाना नहीं खाया' अफ़्रीकी देश नीजेर में दो भारतीय मज़दूरों की हत्या और एक अग़वा, परिवार सदमे में
राजस्थान का पहला चीतल ब्रीडिंग सेंटर बनेगा रामगढ़ रिजर्व में, 15 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा निर्माण
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले करले ये काम
Ajay Devgn ने नए सितारों को मौका देने के लिए 'Son of Sardaar 2' की रिलीज टाली