लखनऊ, 07 मई . स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ का संदेश देने वाले लखनऊ नगर निगम ने बुधवार की सुबह दस बजे के करीब स्वास्थ्य भवन मार्ग से ठेला, गुमटी सहित अतिक्रमण को हटाया. नगर निगम ने बुलडोजर से कुछ गुमटियों को उलट पलट भी दिया. वहीं कुछ ठेला दुकानदार अपने ठेले को लेकर भागते हुए दिखायी दिये. बाटी चोखा के दुकानदारों ने अपने दुकान वाहन का शटर भी नहीं खोला और उसे भीतर गली में ले जाकर खड़ा कर दिया. सड़क पर रखे प्रचार सामग्रियों को भी गुमटी दुकानदारों ने तत्काल ही हटा लिया.
लखनऊ नगर निगम की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने कहा कि प्रतिदिन सुबह के वक्त वे ठेला गुमटी लगाते है. लोगों के पसंद की खाद्य सामग्री बेचकर वे अपना जीवन चला रहे हैं. नगर निगम ने परिवर्तन चौराहा के बगल में बेगम हजरत महल पार्क वाली सड़क को वेडिंग जोन घोषित कर रखा है, जिसकी सीमा स्वास्थ्य भवन तक है या नहीं. जो सीमा स्वास्थ्य भवन तक नहीं है तो वेडिंग जोन की सीमा स्वास्थ्य भवन चौराहे तक बढ़ायी जाये. जिससे छोटे पटरी दुकानदार अपने परिवार को पालन पोषण कर सके.
नगर निगम के जोन एक के अंतर्गत हुई अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई के संबंध में नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं ने कोर्ट के निकट वाली सड़कों पर अतिक्रमण एवं ठेले गुमटी लगने की शिकायत की थी. इसे लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर सुबह के वक्त ठेला गुमटी हटाया गया है और दोबारा अतिक्रमण नहीं किये जाने के संबंध में चेतावनी भी दी गयी है. इस मार्ग पर बाटी चोखा, वेज बिरयानी, पूड़ी सब्जी, चाय की दुकानें लगती रही है. वहीं फुटकर दुकानदार अपने दूध, दही का डिब्बा भी सड़क पर ही रखते रहे हैं.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
123 टेस्ट, 9230 रन और 30 शतक… कुछ ऐसा रहा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
Grand screening of RRR: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में जुटे जूनियर एनटीआर, राम चरण और राजामौली
रांची के धुर्वा में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, वीरान इलाके से बरामद किए गए शव
इमरान खान अब कहां हैं? उनकी मौत की अपवाहों के वायरल होने का क्या कारण है? यहाँ जानें सारी डिटेल्स
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ