सिलीगुड़ी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से भातर में प्रवेश के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम महत चंद्र राय है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, महत चंद्र राय दो महीने पहले एक दलाल के माध्यम से बांग्लादेश की पंचगढ़ सीमा से भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद से वह खोरीबाड़ी के पानीटंकी में रह रहा था। एसएसबी ने मिली सूचना के आधार रविवार देर रात को खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। बाद में एसएसबी ने खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों में सीमावर्ती इलाके में 11 बांग्लादेशियों को पकड़ जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
गाँव के छोर` पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
`रेप` सीन के` बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 715 अंक लुढ़का
चार्टर्ड स्पीड ने 855 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दाखिल किया डीआरएचपी
बिहार में एनडीए को मिल रहा भारी समर्थन, कांग्रेस फूहड़पन पर उतर आई : उपेंद्र कुशवाहा