जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना पर दो जागरूकता सेमिनारों का आयोजन किया। ये सेमिनार बजाज आलियांज और यूफ्लेक्स जम्मू में आयोजित किए गए। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों और नियोक्ताओं को ईएलआई योजना की विशेषताओं, लाभों और कार्यान्वयन की जानकारी देना है, ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजन को प्रोत्साहित किया जा सके। इन सेमिनारों में एस डी एंटरप्राइजेज, आर के एंटरप्राइजेज, शाइन एंटरप्राइजेज, बीडी सिक्योरिटी लिमिटेड, जय जवान सिक्योरिटी सर्विस सहित कई प्रतिष्ठानों ने भाग लिया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 नरेश यादव ने बताया कि यह योजना लगभग 1.92 करोड़ नए कर्मचारियों को लाभान्वित करेगी और दो वर्षों में 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र के लिए यह योजना चार वर्षों तक लागू होगी।
योजना के तहत, पहली बार औपचारिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 1 लाख रूपये मासिक वेतन तक पर 15,000 रूपये तक की एकमुश्त सब्सिडी मिल सकती है। वहीं, नियोक्ताओं को प्रति नए कर्मचारी 3,000 रूपये तक प्रति माह प्रोत्साहन मिल सकता है। विनिर्माण क्षेत्र के लिए यह प्रोत्साहन चार वर्षों तक और अन्य क्षेत्रों के लिए दो वर्षों तक मिलेगा। सेमिनार में लेखा अधिकारियों बालकिशन और अमन धंधी ने योजना की प्रमुख विशेषताओं, क्रियान्वयन प्रक्रिया और सामाजिक सुरक्षा के संदर्भ में संस्थानों की भूमिका पर विस्तृत प्रस्तुति दी। लगभग 40-50 प्रतिभागियों ने सेमिनार में भाग लिया और ईपीएफओ के प्रयासों की सराहना की। प्रमुख प्रतिभागियों में यूफ्लेक्स के एजीएम एचआर संतोष कुमार सिंह, मैनेजर एचआर पंकज सिंह तथा बजाज आलियांज के मनिंदर सग्गू शामिल रहे।
प्रतिभागियों ने योजना की जानकारी को अत्यंत उपयोगी बताया और ईपीएफओ के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। ईपीएफओ ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी ऐसे सेमिनारों का आयोजन करता रहेगा ताकि सभी हितधारकों को योजनाओं की जानकारी दी जा सके और उनका अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना