नई दिल्ली, 6 मई . निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधियों से मुलाकात की. यह बैठक निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ नियमित और रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है.
निर्वाचन आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ संवाद की एक नई श्रृंखला शुरू की है. इससे राजनीतिक दलों के प्रमुख सीधे आयोग से अपने सुझाव और चिंताएं साझा कर सकते हैं. आयोग का कहना है कि उसका प्रयास सभी संबंधित पक्षों के सहयोग से चुनावी प्रक्रिया को मौजूदा कानूनी ढांचे के तहत अधिक मजबूत बनाना है.
अब तक देशभर में चुनाव से जुड़े विभिन्न स्तरों पर 4,719 सर्वदलीय बैठकें की जा चुकी हैं, जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 40, जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 800 और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं. इन बैठकों में 28 हजार से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' को दी खुली चुनौती, कहा- 'मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी'
कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके: तरुण चुघ
योगी सरकार की बड़ी पहल, सस्ती दरों पर बिजली खरीदेगा उत्तर प्रदेश
विज़्हिंजम: डीप वॉटर पोर्ट भारत के लिए इतना ख़ास क्यों और क्या है चुनौती?
काशी दर्शन को आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की गंगा में डूबने से मौत