पानीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में शुक्रवार की दोपहर कोर्ट से घर लौट रहीं न्यायाधीश की कार पलटने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा अचानक कार का टायर फटने से हुआ बताया जा रहा है। जिस कारण कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलटते हुए स्ट्रीट लाइट से जा टकराई । हादसे में न्यायाधीश गंभीर रूप से घायल हो। साथ ही उनके ड्राइवर को भी कई चोटें आई है। पानीपत के निजी अस्पताल से न्यायाधीश को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया।
जांच अधिकारी सुनील ने शनिवार काे बताया कि यह हादसा शुक्रवार को दोपहर बाद का है। न्यायाधीश शैली नैन समालखा कोर्ट से अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी कार पानीपत में विधायक प्रमोद विज के ऑफिस के सामने पहुंची। कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। वह असंतुलित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर पलटकर दिल्ली-चंडीगढ़ लेन में जा गिरी। कार पलटने से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और पार्क अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए शैली नैन को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं चालक आशीष का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में टायर फटने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
असम : हेलेम पुलिस की जांच में कार से 67 लाख नकदी बरामद
श्यामलाताल बनेगा इको-टूरिज्म का आदर्श मॉडल, ₹490.94 लाख की 'लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना' प्रगति पर
बगहा 65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
पांगी बना राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उप-मंडल, किसानों में उमंग की लहर
अपनी मूल संस्कृति से जुड़े रहे युवा : रोहित ठाकुर