– कार्यशाला में फ्यूचर-स्किल्स, गुणवत्ता मानक और व्यावसायिक शिक्षा के इंटीग्रेशन पर रहेगा फोकस
भोपाल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (NCVET), केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सहयोग से आज Monday को संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (SSRSGSP), भोपाल में सेंट्रल जोन के लिए कैपेसिटी-बिल्डिंग और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा. कार्यशाला में NCVET, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, Madhya Pradesh सरकार और सेंट्रल जोन के राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यशाला के माध्यम से अकादमिक ज्ञान और व्यावसायिक ज्ञान को एक साथ जोड़कर प्रतिभागियों को लाभ देने संभावनाओं पर चर्चा की जायेगी.
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan और Uttar Pradesh के प्रतिनिधि व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण (VET) पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए NCVET की पहलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर विचार-विमर्श करेंगे. कार्यशाला में NCVET की राज्य स्तरीय कौशल विकास की योजनाओं, गुणवत्ता और मानक पर केंद्रित नियामक भूमिकाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के साथ व्यावसायिक शिक्षा के इंटीग्रेशन, पुरस्कार देने वाले निकायों और मूल्यांकन एजेंसियों का ऑनबोर्डिंग एवं संचालन, कौशल विकास पहलों का समन्वय और स्कूलों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में शामिल करने पर भी प्रकाश डाला जायेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में झासा और आईएमए ने दी इमरजेंसी ठप करने की चेतावनी
आज का कर्क राशिफल, 30 सितंबर 2025: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से होगा फायदा, सेहत का देना होगा ध्यान
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, आज रहेगा फोकस में, 6 महीने में दिया 41% रिटर्न
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन