पुलिस पर लगाया आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं करते कार्रवाई
मथुरा, 26 जून (Udaipur Kiran) । मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला आशा में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को एक युवती बोतल में पेट्रोल लेकर सौंख चौकी पहुंची और पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवती को पेट्रोल छिड़कता देख एक पुलिस कर्मी ने उसे आग लगाने से पहले ही रोक लिया। पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपितों से मिलकर उनके खेत की जोताई करा रही है। चौकी में उनको धमकाया जा रहा है।
थाना मगोर्रा के गांव नगला आशा में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे जमीनी विवाद को लेकर गोविंद सिंह और सत्यवीर सिंह पक्ष में झगड़ा हो गया। आरोप है कि लाठी डंडों से युवती कीर्ति कुमारी, बबली कुमारी से मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ित गोविंद सिंह सहित दूसरे पक्ष को लेकर चौकी परिसर पहुंची। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर करीब तीन बजे चौकी परिसर में कीर्ति कुमारी ने अचानक पेट्रोल अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लड़की को पकड़कर आत्मदाह करने से रोका। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर गौतम चौकी परिसर पहुंचे। मामले की जांच में जुट गए। आरोप है कि दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीड़ित गोविंद सिंह का कहना है कि मेरे भाई से सत्यवीर पक्ष ने जमीन खरीदी थी। जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे परिवार की महिलाओं से लाठी डंडों से मारपीट की है। जब पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगया है। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
उद्धव के साथ मंच साझा करने पर राज ठाकरे बोले- 'जो बालासाहेब नहीं कर पाए सीएम फडणवीस ने कर दिखाया'
बिहार के कैलाश नगर में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी, आ रही ये समस्याएं, अफसर ने बताई वजह
राजौरी गार्डन में सड़क निर्माण शुरू, मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
Crime: युवक ने काला जादू करने के लिए मां और पत्नी को नग्न होने पर किया मजबूर , फिर वायरल कर दी तस्वीरें! FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेकनिक में छात्रावास हेतु ₹17.88 करोड़ स्वीकृत:सम्राट चौधरी