-गंभीर मरीजों को मिलेगा जीवनरक्षक लाभः आरती राव
नारनाैल, 6 मई . हरियाणा सरकार के ‘स्वस्थ हरियाणा, समृद्ध हरियाणा’ संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और अहम उपलब्धि जुड़ गई है. मंगलवार को नारनौल स्थित नागरिक अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन की सुविधा का शुभारंभ किया गया है. इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार में भारी मदद मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को बताया कि यह मशीन एक यूनिट रक्त से विभिन्न ब्लड कम्पोनेंट्स जैसे प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स और रेड ब्लड सेल्स को अलग करने की क्षमता रखती है. इसका सीधा लाभ थेलेसीमिया, कैंसर, डेंगू जैसे रोगों से ग्रसित मरीजों को मिलेगा, जिन्हें विशिष्ट ब्लड कम्पोनेंट्स की आवश्यकता होती है. अब ऐसे मरीजों और उनके परिजनों को इन कम्पोनेंट्स के लिए दूरदराज के मेडिकल संस्थानों की ओर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.
अब तक इन ब्लड कम्पोनेंट्स के लिए मरीजों और उनके परिजनों को अन्य बड़े शहरों या मेडिकल संस्थानों की ओर रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि मरीजों को तनावमुक्त और समय पर उपचार भी सुनिश्चित हो सकेगा.
यह मशीन लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है और इसमें रक्त से जुड़े विभिन्न अत्याधुनिक मात्रक लगे हुए हैं. इसके माध्यम से ब्लड सेंटर में पैक्ड रेड ब्लड सेल्स रैंडम डोनर प्लेटलेट्स फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा जैसे जीवनरक्षक रक्त घटकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. ये घटक कई जटिल व गंभीर बीमारियों के उपचार में अनिवार्य भूमिका निभाते हैं.
यह सुविधा न केवल उपचार की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी, बल्कि समय पर जीवनरक्षक सहायता उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध होगी. रक्त से अलग किए गए कम्पोनेंट्स को जरूरत के अनुसार उपयोग में लाकर चिकित्सक मरीज की स्थिति के अनुसार बेहतर निर्णय ले सकेंगे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
शपथ लेने के लिए कोट-पैंट सिल्वा चुके थे जयराम ठाकुर', CM सुक्खू ने BJP नेता पर कसा तंज ) “ > ˛
किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव
अपना दल (एस) के यूपी अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, उपेक्षा का लगाया आरोप
Yamaha FZS: युवाओं के लिए एक बेहतरीन बाइक, अब आसान फाइनेंसिंग के साथ
मप्रः तीसरी नदी जोड़ो परियोजना-ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज के लिए 10 मई को होगा एमओयू