हल्द्वानी 6 जून (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी नगर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। यह आंगनबाड़ी केंद्र 18.57 लाख रुपए की लागत से हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए हैं। जो राजेंद्र नगर प्रथम राजपुरा, सुभाष नगर चतुर्थ और दमुवाढूंगा मल्ली बमौरी में स्थित हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारी बनाकर उत्तराखंड के भविष्य को संवारने का माध्यम है। बच्चों को उचित पोषण और शिक्षा देने की शुरुआती जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केद्रों पर ही है। अगर बच्चों का बचपन स्वस्थ रहेगा तो प्रदेश को ज्यादा कुशल मानव संसाधन उपलब्ध होगा।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हाल ही में 7000 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की नियुक्ति है,इससे निश्चित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्य कुशलता में बढ़ोतरी होगी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से कैबिनेट मंत्री ने एकल महिला स्वरोजगार योजना के प्रचार पर फोकस करने को कहा। साथ ही इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाओं तक इसकी जानकारी पहुंचाएं जिससे वह सरकारी सहायता प्राप्त करके अपना रोजगार शुरू कर सके।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
कल से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आज 11 जिलों में बरसात का अलर्ट
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
सेना ऑपरेशन में साथी की गोली से मारे गए जवान को बैटल कैजुअल्टी मानें... पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
एकाउंट ˏ खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
भारत ˏ के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक