दक्षिण सालमारा (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर असम सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्री इन दिनों क्रमवार रूप से दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को राज्य की खेल, युवा कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की मंत्री नंदिता गार्लोसा हाटशिंगीमारी पहुंचीं।
मंत्री गार्लोसा ने हाटशिंगीमारी स्थित जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में जिला आयुक्त राहुल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की विकास योजनाओं, समस्याओं और विभागीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसी दौरान, जिला विकास मंच की ओर से अध्यक्ष इम्दादुल इस्लाम मंडल और सह-सचिव हसीनुर इस्लाम ने मंत्री को एक स्मार पत्र सौंपा। स्मार पत्र में फूलबाड़ी पुल से पाताकाटा होते हुए मानकाचर के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की मांग की गई है। साथ ही शिशुमार से जलेश्वर होते हुए लक्षीपुर तक बांध और संपर्क सड़क निर्माण की भी मांग की गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई संतुष्टि, भाजपा पर लगाया तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप
राष्ट्रपति शी का बधाई पत्र मानव सभ्यता की प्रगति को समर्पित
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसाˈ
प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, दवाईयां बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
(अपडेट) मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1543.16 करोड़ अंतरित किए