नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नास्र ने सऊदी प्रो लीग के नए सीज़न की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की।
शुक्रवार को बुरैदा के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अल नास्र ने अल तावोन को 5-0 से मात दी। इस मैच में टीम के नए सितारे जाओ फेलिक्स छा गए और अपने लीग डेब्यू पर शानदार हैट्रिक दाग दी।
अल नास्र ने नए मैनेजर जॉर्ज जीसस की देखरेख में बदली हुई आक्रमण पंक्ति के साथ मैदान संभाला। रोनाल्डो और सादियो माने के साथ नए साइन किए गए खिलाड़ी जाओ फेलिक्स और किंग्सले कोमन भी मैदान पर उतरे। शुरुआत से ही डेब्यू खिलाड़ियों ने खेल पर अपना रंग जमाया।
मैच का पहला गोल सातवें मिनट में फेलिक्स ने अपने बाएँ पैर से खूबसूरत शॉट के जरिए किया। इसके बाद अल नास्र की बढ़त दोगुनी हो गई जब रोनाल्डो ने पेनल्टी स्पॉट से गोल दागा। यह पेनल्टी वलीद अल-अहमद के हैंडबॉल के चलते मिली थी। ठीक एक मिनट बाद कोमन ने शानदार हेडर से तीसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
फेलिक्स ने इसके बाद लंबी दूरी से शानदार शॉट मारकर अपना दूसरा गोल किया और अंत में किस्मत के सहारे तीसरा गोल भी उनके नाम हो गया। एक डिफेंडर को चकमा देते समय उनका शॉट कमजोर लगा, लेकिन गेंद गोल लाइन पार कर गई और रेफरी ने गोल दे दिया।
इस बड़ी जीत के साथ अल नास्र अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया और टीम ने यह संदेश दे दिया कि वह इस सीज़न की खिताबी दौड़ में बड़ा दावेदार होगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
चीन 'अब तक के सबसे बड़े' एससीओ सम्मेलन से क्या संदेश देना चाहता है?
जैसलमेर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तनोट में बीएसएफ जवानों के साथ सुनी 'मन की बात'
आयुष मंत्रालय अगले हफ्ते करेगा दो दिवसीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुष मिशन को और मजबूत बनाने पर होगी चर्चा
'आप नहीं तो मैं कुछ नहीं', अक्षरा सिंह ने फैंस को कहा शुक्रिया
Supreme Court On Motor Vehicle Tax: आपके पास अगर वाहन है तो इस खबर को गौर से पढ़ लीजिए, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है अहम फैसला